खोखा संचालकों को दुकानें आवंटित करवाने की मांग, संभागीय आयुक्त के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया


खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुमार ने संभागीय आयुक्त के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को देकर अतिक्रमण अभियान में हटाए गए खोखा धारकों को स्थाई जगह देने की मांग की है।
चेयरमैन अशोक कुमार ने ज्ञापन में बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार नगरपालिका खाजूवाला में 30 वर्षो से बसे खोखो को हटा दिया गया था। जिन्हें आज तक कोई स्थाई जगह नहीं मिली है। यह खोखा धारक लगभग 30 वर्षों से भी अधिक समय से यहां अपना रोजगार चला रहे थे। खोखा हटा देने से लगभग 300 परिवारों की रोजी-रोटी का संकट आ गया है। इन खोखा धारकों को स्थाई जगह आवंटित करवाकर गरीब परिवार के लोगों को अपना जीवन यापन करवाने की मांग की गई है। इस मौके पर अनेकों वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे।