भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन


खाजूवाला, भाजपा मंडल खाजूवाला द्वारा जाट धर्मशाला में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, शंकर लाल पारीक, मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धु ने सम्बोधित किया। प्रशिक्षण का आरम्भ मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने वर्ग गीत के साथ किया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र की अध्यक्षता दिलीप जलन्धरा ने की व वक्ता पुरुषोत्तम सरस्वत रहे। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ विश्वनाथ मेघवाल, मुख्य वक्ता नारायण चौपड़ा, तृतीय सत्र की अध्यक्षता उपसरपंच कविता राजपुरोहित ने की व मुख्य वक्ता डॉ विश्वनाथ मेघवाल रहे। चौथे सत्र की अध्यक्षता शंकर लाल पारीक वक्ता जगविन्द्र सिंह सिद्धू रहे।
डॉ. विश्वनाथ मेघवाल दे अंत्योदय प्रयत्न पर बोलते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नई सरकार देश के गरीबों को समर्पित है और मान सम्मान के लिए तरसती हमारी मां बहनों को समर्पित है। मोदी सरकार ने गरीबों पिछड़ों शोषितों वंचितों दलितों के विकास और उनके उत्थान के लिए पिछले छह वर्षो में अनेक महत्वपूर्ण पहल की। जल जीवन मिशन की घोषणा की जिसमे 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है। जिसके तहत खाजूवाला विधानसभा में अभी 500 करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत हुआ। जिससे प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जाट समाज अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, सुमेर सिंह सोढ़ा, ओमप्रकाश पारीक, रामदेव सोनी, प्रशांत सिहाग, सुलखन सिंह, महावीर सोनी, रज्जाक खान, मुमताज बहिया, जगदीश तेतरवाल, सांवरमल शर्मा, हरिराम घोडेला, दलीप जलंधरा, कृष्ण कुमार बोड़ा, राम सिंह राजपुरोहित, राकेश सहोत्रा, राकेश चितलांगिया आदि मौजूद रहे।