Breaking News: राजस्थान में फिर से मिलेगी FREE राशन किट, CM भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र से होगी शुरुआत
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को राशन किट प्रदान की जाएंगी, जिससे वे ईद के त्योहार को बिना किसी चिंता के मना सकें।
इस योजना की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की जा रही है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में करीबन 1 लाख 786 जरूरतमंद बहनों को यह किट वितरित किए जाएंगे।
PM मोदी की किट में क्या-क्या होगा?:-
बताया जा रहा है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में घरेलू जरूरत की सभी महत्वपूर्ण वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें आटा, चावल, दाल, तेल, सेवइयां, खजूर, सूखे मेवे, चीनी कपड़े और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री हैं। यह किट विशेष रूप से उन परिवारों को दी जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें त्योहार के समय सहायता की जरूरत होती है।
मस्जिद कमेटी करेगी जरूरतमंदों की पहचान:-
इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए मस्जिद कमेटी की सहायता ली जा रही है। प्रत्येक मस्जिद कमेटी का पदाधिकारी 100 जरूरतमंद परिवारों की पहचान करेगा और उन्हें ‘सौगात-ए-मोदी’ किट प्रदान की जाएगी। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजना का लाभ सही और वंचित लोगों तक पहुंचे।
ईद से पहले समुदाय में खुशी का माहौल:-
ईद के त्योहार से पहले इस योजना की घोषणा से मुस्लिम समुदाय में खुशी और संतोष का माहौल है। गरीब और जरूरतमंद बहनों को आवश्यक वस्तुएं मिलने से वे त्योहार को अच्छे से मना पाएंगी। हामिद खान मेवाती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीति अंत्योदय की रही है, यानी समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आवास, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस, मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से फंड जारी करने जैसी योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की भलाई के लिए कार्य कर रही है।
आश्चर्यजनक बात यह है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट योजना राजस्थान के मुस्लिम समुदाय के लिए भाजपा सरकार की ओर से एक बड़ी पहल है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करेगी, बल्कि सामाजिक समरसता और मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को भी आत्मसात करेगी।