खाजूवाला, खाजूवाला की ग्राम पंचायत 20 बीडी में सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के अंतर्गत उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति खाजूवाला प्रधान ममता बिरड़ा, विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया व पूर्व प्रधान सरिता चौहान सहित 21 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को लाभ पहुंचाया गया। ग्रामीणों को 45 पट्टा वितरित किए गए, पेंशन के 3 आवेदन प्राप्त किए, स्वच्छ भारत अभियान मिशन के नए 20 आवेदन लिए गए। नरेगा में 15 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। 25 जॉब कार्ड सत्यापित किए गए। 10 लोगों के नरेगा में मोबाइल नंबर अपलोड किए गए। अभियान के दौरान बकाया दो लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी की गई। मौके पर 8 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए। पूर्व में स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त कर चार व्यक्तियों का भुगतान किया गया। 48 लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुपालकों को 400 पशुओं के लिए दवाई उपलब्ध कराई गई।
सोमवार को 20 बीडी में हुआ शिविर का आयोजन
