श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया

खाजूवाला, खाजूवाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग के चौथे दिन कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षाल्लास से मनाया गया।
आयोजन कर्ता दीपाराम घोड़ेला व रामलाल घोड़ेला ने बताया कि खाजूवाला के रावला तिराहे के पास श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दर्जन माताएं बहिने व पुरूष पहुंचकर पुण्य लाभ कमा रहे है। कथा ब्रह्मचारी संत श्री गोविन्ददास महाराज ऋषिकेश वालों द्वारा सुनाई जा रही है। गुरुवार को चौथे दिन कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सुन्दर झांकियां सजाई गई। वहीं पुष्प वर्षा के साथ भगवान कृष्ण का स्वागत किया। कथा 11 बजे से 3 बजे तक चलती है। वहीं कथा का समापन 27 फरवरी को होगा। 28 फरवरी को हवन होगा।