बीकानेर में इस जगह क्रिकेट बुकी को किया गिरफ्तार, करोड़ो का हिसाब-किताब जब्त
बीकानेर। पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार क्रिकेट सट्टे की सूचना मिलने पर एएसआई रामावतार की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्रिकेट सट्टा बुकी दीपक को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराए के मकान की सीढ़ियों पर बैठकर क्रिकेट सट्टे की खाईवाली कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर भगाने लगा तो पुलिस जवानों ने पीछा करके पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से पांच मोबाईल जब्त किए और उनमें विभिन्न आई डी के जरिए लगाया गया करीब 2 करोड़ 95 लाख रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया। करीब 5 हजार से अधिक नगद रुपये भी जब्त किए गए। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी भारत-न्यूजीलैंड मैच पर सट्टा लगवा रहा था।
बीकानेर में इस जगह क्रिकेट बुकी को किया गिरफ्तार, करोड़ो का हिसाब-किताब जब्त
