खाजूवाला, पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब के विरुद्ध गलत व विवादित टिप्पणी व बयानबाजी करने वाले नवीन जिंदल व नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा खाजूवाला में आक्रोश जताया गया। खाजूवाला के शाही इमाम हाफिज शौकत अली अशरफी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम खाजूवाला एसडीएम श्योराम व थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में एडवोकेट रफीक शाह ने बताया कि भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा टीवी चैनल पर पैगम्बर मोहम्मद साहब के विरुद्ध गलत, विवादित बयानबाजी टिप्पणी कर पैगम्बर ए इस्लाम व इस्लाम धर्म का अपमान किया गया। हालांकि भारत देश की अखंडता व एकता के साथ-साथ सविंधान की गरिमा पर विपरीत प्रभाव ना पड़े तथा भाईचारा व देश की गंगा जमुनी तहजीब कायम रहा सके। वहीं ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने टीवी चैनलों पर धर्मविशेष व धार्मिक कृत्य वाली डिबेट कर सांप्रदायिकता फैलाने वाले चैनलों पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि भाईचारा कायम रहे। इस दौरान ज्ञापन सौंपने में इमाम शौकत अली अशरफी, एडवोकेट रफीक शाह, सियासर सरपंच ख़लील खान, मोहम्मद बक्श सहू, याकूब खान नागौरी, डॉ. मोहब्मद ताहा, अब्दुल सत्तार बुहड़, हनीफ़ नागौरी, शहाबुद्दीन पड़िहार, यूसुफ पड़िहार, इकरार खा सहित बड़ी सँख्या में मुस्लिम समाज ज लोग मौजूद रहे।