खाजूवाला, सरपंच एसोसिएशन पंचायत समिति खाजूवाला अध्यक्ष खलील खां पड़िहार के नेतृत्व में समस्त सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी खाजूवाला व वृताधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल की सुरक्षा बढ़ाने एवं उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

अध्यक्ष खलील खां ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि 7 मई को आपदा मंत्री गोविंदराम मेघवाल को विदेश में रह रहे गुंडों द्वारा फिरौती की मांग की गई है। दूसरों की नई देने की दशा में धमकी दी गई है कि उनको एवं उनके परिवार को जान से मार देंगे। जैसा की विदित है कि मंत्री मेघवाल व उनके परिवार के सदस्य सक्रिय राजनीति में है, जिनका जनता से सीधा संबंध है। मंत्री का पूरा परिवार जनता से जुड़े हुए होने के कारण आमजन बीच रहकर जनसुनवाई करते रहते हैं। इस तरह की धमकी से मानसिक परेशानी के साथ-साथ बिना सुरक्षा के बाहर जाना खतरे से खाली नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक मंत्री मेघवाल एवं उनके पूरे परिवार को हथियारबंद सुरक्षा उपलब्ध करवाई जावे। ताकि आम ग्रामीणों के बीच उपस्थित रहने के दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो। पूरे प्रकरण की उच्च स्तर पर जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जावे। इस मौके पर आनंदगढ़ सरपंच दुरसदान चारण, पीडब्ल्यूएम सरपंच भागीरथ, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, माधोडिग्गी सरपंच प्रतिनिधि शौकत अली, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, कालूराम भाटी, जियाराम मेघवाल आदि सरपंच व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।