सीमांत गांवों को जोड़ने वाली सड़कों से मिट्टी हटाकर पैच वर्क करने की मांग

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड से सीमांत गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर मिट्टी हटाने व पेच वर्क कार्य करने की मांग को लेकर 40 केवाईडी सरपंच विद्या देवी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र भेजा।
सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया की सरपंच विद्या देवी गोदारा के द्वारा खाजूवाला से सीमांत गांवों को जोड़ने वाली सड़कों से मिट्टी हटाने की मांग को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजा। जिसमें 33 केवाईडी से 40 केवाईडी, 40 केवाईडी से भागू फांटा, अलादीन से 6 बीजीएम विद्यालय तक, भागू रोड से 6 बीजीएम रोड, भागु रोड से 7 किलोमीटर सिवली पोस्ट, 40 केवाईडी रोड 2 एसएसएम सैकड़ आदी सड़कों से मिट्टी हटाकर पैच वर्क करने की मांग की गई।