खाजूवाला, खाजूवाला के बाबा रामदेव पार्क मे पंतजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई।
पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया की बुधवार को बाबा रामदेव पार्क में 21 जून को विश्व योग दिवस को लेकर बैठक हुई। जिसमें योग दिवस पर प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक योग शिविर रहेगा। शांति एवं सामजंस्य और स्वस्थ मन, स्वस्थ तन के लिऐ योग से जुडने के लिए आव्हान किया गया। सारस्वत ने बताया कि लम्बे अरसे से बाबा रामदेव पार्क मे योग शिक्षकों के द्वारा शिविर चलाया जा रहा है। जिसमें आमजन नियमित आकर फायदा ले सकते है। इस अवसर पर योग शिक्षक और पंतजलि योग समिति अध्यक्ष जगसीर सिह संधू, मिठुसिह, सम्पतलाल दुग्गड, सतीश अग्रवाल, जयपाल मण्डा, नरेन्द्र भार्गव, सम्पतलाल सारस्वा,आशुराम पालीवाल, तीर्थराज कडेला, राजकुमार ठोलिया, अमित ज्याणी, लक्की अरोडा, जगदीश अरोडा आदि उपस्थित रहें।
विश्व योग दिवस को लेकर बाबा रामदेव पार्क में आयोजित हुई बैठक
