महाजन नायब तहसीलदार व पटवारी की पहल
महाजन, (लूणाराम वर्मा) राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासनिक अमला जोर-शोर से जुट गया है। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को महाजन नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा व हल्का पटवारी इमीचंद कूकणा ने घर घर जाकर लोगों को जानकारी दी व कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।
नायब तहसीलदार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा यह जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छा कार्यक्रम है। जिस की पूर्ण जानकारी लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। योजना के तहत पालनहार, विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग व अन्य प्रकार की पेंशन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ जरूरतमंद परिवार को मिल सकेगा। हल्का पटवारी कूकणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सोमवार को दिव्यांग, विधवा व वृद्धजनों के पास जाकर उन्हें पूर्ण रूप से कार्यक्रम की जानकारी दी गई। पटवारी ने बताया कि आगामी दिनों में भी सामाजिक न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वास्तविक जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
केप्शन-महाजन में सामाजिक न्याय कार्यक्रम की जानकारी देते अधिकारी।