जालवाली के पास भीषण हादसा, अनूपगढ़ एडीजे सरोज चौधरी की हुई मौत

खाजूवाला, खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर जालवाली के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें अनूपगढ़ एडीजे की मौत हो गई। वहीं उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया गया हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जामसर एसएचओ व पूगल पुलिस मौके पर पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर की जालवाली व नूरसर फाटे के बीच दो करो में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें अनूपगढ़ एडीजे सरोज चौधरी की मौके पर मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एडीजे सरोज चौधरी निजी वाहन से अनूपगढ़ से वाया सत्तासर, आरडी 682, जालवाली होते हुए बीकानेर जा रही थी। तभी सामने से आ रही सरकारी गाड़ी बोलेरो से जा भीड़ी। जिसमे एडीजे चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।