खाजूवाला, इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चल रही नहर बंदी व तेज तपती गर्मी के साथ बढ़ते तापमान की वजह से लगातार खाजूवाला कस्बे में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। कस्बे के विभिन्न वार्डों में पानी को लेकर मारामारी चल रही है और हर किसी को इस तेज तपती गर्मी में पानी अति आवश्यक है। इसी को मद्देनजर रखते हुए खाजूवाला के कुछ युवाओं ने अनुकरणीय पहल करते हुए सब्जी मंडी चौराहे पर राहगीरों के लिए ठंडे पानी की छबील लगाई व तेज तपती गर्मी में यहां से गुजर रहे लोगों को पानी उपलब्ध करवाया। इस मौके पर हनीफ नागौरी, पवन गैरा, राहुल भादानी, हमीद, पिंटू सहित कई युवाओ ने पानी पिलाया।
भीषण गर्मी के चलते युवाओं ने ठंडे पानी की छबील लगाकर लोगों को पिलाया पानी
