खाजूवाला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित बार-बार हो रही ट्रिपिंग से लोग परेशान, लाइने फेस टू फेस होने से जले घरेलू उपकरण

खाजूवाला, तेज तपती गर्मी में विद्युत खपत बढ़ गई है और लोड बढ़ने की वजह से आए दिन कहीं ना कहीं ट्रांसफॉर्मर में आगजनी या हाई वोल्टेज की समस्या सामने आती है। ऐसे में देर रात को खाजूवाला के वार्ड नंबर 17 में विद्युत लाइन फेस टू फेस हो जाने के कारण दर्जनों घरों में विद्युत उपकरण जल गए। जिसकी वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए विद्युत निगम कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद विद्युत विभाग के तकनीकी टीम मौके पहुंची।
खाजूवाला वासियो का कहना है कि खाजूवाला कस्बे के वार्ड नंबर 17 में पिछले दिनों भी वोल्टेज के कारण लोगों के विद्युत उपकरण जले थे और ऐसा ही देर रात को हुआ। जिसकी वजह से लोगों के घरों में टीवी, फ्रिज, कूलर, पानी की मोटर, एलसीडी आदि सामान जल गया। जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है।इस नुकसान को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। वही विद्युत आपूर्ति की ट्रिपिंग पूरे दिन में सैकड़ों बार होती है। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गुरुवार पूरे दिन लगभग सैकड़ों बार विद्युत आपूर्ति आई व गई, बार-बार हो रही ट्रिपिंग से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।