26 मई को बीकानेर में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की की अपील
खाजूवाला, प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री व कदावर नेता देवी सिंह भाटी के गुरुवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां भाटी किसानों व मंडी वासियो से मिले। इसके बाद पूर्व मंत्री भाटी पीएचईडी की डिग्गियों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां बदबूदार पानी को देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद भाटी ने जाट धर्मशाला में आयोजित सभा में पहुंचकर 26 मई को आयोजित बीकानेर में हल्ला बोल कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की।

बीकानेर में 26 मई को विभिन्न मुद्दों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है। इसको लेकर देवी सिंह भाटी आज खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने छतरगढ़, पुगल व खाजूवाला में लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में 26 तारीख को हल्ला बोल कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, नरेंद्र आर्य, मोती सिंह राठौड़, खाजूवाला सरपंच अशोक फौजी, गुलाब सिंह शेखावत, रणवीर भाम्भू, हरिकिशन अग्रवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

जाट धर्मशाला में लोगो को संबोधित करते हुए देवी सिंह भाटी ने कहा कि नहर बंदी सरकार का बनाया हुआ प्रोपकण्डा है। सरकार अगर चाहे तो जहां नहर निर्माण हो रही है वहां बड़े-बड़े पाइपों को नहर की साइड में लगाकर उससे आगे नहर चला सकते हैं, लेकिन सरकार की मंशा सही नहीं है, सरकार किसानों को पूरे वर्ष में सिर्फ एक फसल के लिए पानी उपलब्ध करवा रही है। जिसके लिए हम सभी को जागना होगा। वही नहर बंदी के चलते पेयजल संकट को लेकर भाटी ने कहा कि सरकार ने क्लोजर के नाम पर लोगों को परेशान किया है। सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने में असफल हुई है। गर्मी के मौसम में बिजली पानी के संकट से आमजन काफी परेशान है। जिसके साथ ही भाटी ने भाजपा व कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथ लिया और आम आदमी पार्टी को तो देशद्रोही पार्टी बताया।

भाटी ने आगामी विधानसभा चुनाव में अलग से पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। भाटी कांग्रेस भाजपा आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि आमजन महंगाई से परेशान है। बिजली पानी से परेशान है। यहां तक पशुचारे के लिए संकट खड़े हो गए हैं। ऐसे में जनता समस्याओं को लेकर परेशान हैं। भाटी ने कहा कि प्रदेश की नौकरशाही अपने आप को भगवान मानने लगी है जब कोई परिवादी इन अधिकारियों के पास परेशानी लेकर पहुंचते हैं तो वह परेशानियों का हल करने की वजह उस परिवादी को ही परेशान कर उसे चुप कराने की जद्दोजहद में लग जाते हैं। जिसके खिलाफ हम सभी को एक होकर हल्ला बोल करना होगा। प्रदेश में विधुत कटौती ज्यादातर गांव में हो रही है। वही बड़ी बड़ी फैक्टरी को पूरी बिजली उपलब्ध होती है। अब हालात ऐसे आ गए है कि जिस नहर को हमने कभी खाली नही देखा था उस मुख्य नहर में पोंड लेवल पूरा नही हो रहा है और उस नहर का तल दिखाई देने लगा है। सरकार पाली को रेल से पानी उपलब्ध करवा रही है।
बैठक में आह्वान किया गया कि 26 मई को बीकानेर में हल्ला बोल होगा। जिसमें खाजूवाला से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया है।