खाजूवाला में अब हटाए जाएंगे अतिक्रमण, बाजार में किया गया चिह्निकरण


खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को नगरपालिका प्रशासन, पीडब्ल्यूडी व पुलिस की टीम ने बाजार में सडक़ों को नाम पर दुकानों को चिह्नित किया है। वहीं आगामी दिनों में दुकानों के आगे से चौकियां हटाई जाएगी तथा जो दुकानों ज्यादा बाहर है उन्हे तोड़ा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन के आदेश पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में नगरपालिका प्रशासन द्वारा पुलिस व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य चौराहे से हॉस्पिटल रोड़, सोसायटी रोड़, एसबीआई रोड़, मदरसा से सब्जी मण्डी तक की सडक़ को नापकर चिह्नित किया है। वहीं दुकानों के आगे मार्किंग भी की है। जिसमें मुख्य चौराहे से हॉस्पिटल रोड़ 80 फिट की होगी, सोसायटी रोड़ 30 फिट, एसबीआई बैंक रोड़ 40 फिट तथा मदरसा से सब्जी मण्डी 30 फिट व बालाजी मेडिकल से डूडी पम्प तक 50 फिट सडक़ को चौड़ी की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त के आदेश पर सोमवार को नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी द्वारा चिह्निकरण किया गया है। सडक़ों को नियमानुसार चौड़ा किया जाएगा। विभागों द्वारा चिह्निकरण करने के बाद प्लान बनाया जाएगा। जिसके तहत अतिक्रमण हटाए जाएंगे।