खाजूवाला के 6 एसजेएम में एक बार फिर से अवैध खनन शुरू, छतरगढ़ थाने में दिया परिवाद


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गया है। खाजूवाला के चक 6 एसजेएम में सरकारी जमीनों व पट्टे सुधा जमीनों में जिप्सम चोरी करने का काम शुरू हो गया है। इस संबंध में सोमवार को थानाधिकारी छत्तरगढ़ को लिखित परिवाद भी दिए गए हैं।


अंजू कंवर जाति राजपूत ने थाना अधिकारी को दिए परिवाद में बताया कि चक 6 एसजेएम बी के मुरबा नंबर 41/25, 33 की कुल तादादी 50 बीघा जमीन मेरी खातेदारी है। जिसमें से अवैध खनन किया गया है। उसके नजदीक मेरी एम एल नंबर 22/11 व 23/11 खनन पट्टा है। जो कि 50 वर्ष के लिए खनन विभाग में राजस्थान सरकार से आवंटित है। उसके नजदीक रात को अवैध खनन किया गया है। पूर्व में भी अज्ञात लोगों ने के नाम से मामला खनन विभाग की तरफ से दर्ज किया गया है। विश्वसनीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा मिलकर अवैध खनन रात को कर रहे हैं तथा अवैध खनन रुकवाकर कर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वही दीपेंद्र सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह राजपूत ने भी परिवाद देकर अवैध खनन रुकवाने की मांग की है। इसी के साथ ही सोमवार को जिला कलेक्टर के दौरे पर ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को 6 एसजेएम में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की थी। जिसके बावजूद शाम को एक बार फिर से सरकारी जमीन में खनन की तैयारी करते हुए दिखाइए दिए।