अनूपगढ से खाजूवाला-बीकानेर रेलवे लाईन के लिए सभी की एकजुटता जरूरी-शर्मा

अरोड़ा को रेल विकास संघर्ष समिति का अध्यक्ष किया नियुक्त

खाजूवाला, अनूपगढ़-खाजूवाला-बीकानेर रेलवे लाईन जोड़ने के लिए बुधवार को खाजूवाला में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति कमेटी अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा सूरतगढ, जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति कमेटी सचिव घनश्याम नागपाल श्रीविजयनगर, जन जागरण समिति प्रभारी मोहनलाल बेदी रावला, शंकरलाल पारीक, रामकिशन कस्वां उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डी के व्यापारी रामप्रताप भादू, हीरालाल नवलखा, मनीराम गोदारा, रुपाराम जांगू, रामचन्द्र गोदारा आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर रेल विकास संघर्ष समिति खाजूवाला का गठन किया गया एवं सर्वसम्मत्ति से निर्णय लेते हुए शंकरलाल पारीक, रामकिशन कस्वां तथा रामप्रताप भादू को संरक्षक तथा मदन लाल अरोड़ा को रेल विकास संघर्ष समिति खाजूवाला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि अनूपगढ-खाजूवाला-बीकानेर रेलवे लाईन जुड़ने से क्षेत्रवासियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी वहीं रेलवे को अच्छा राजस्व भी मिलेगा। खाजूवाला, दंतौर तथा पूगल क्षेत्रवासियों की अधिकत्तर रिस्तेदारियां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों में होने के कारण अक्सर आना-जाना लगा रहता है ऐसे में रेलवे बहुत ही अच्छा और सस्ता साधन उपलब्ध होगा वहीं सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी रेलवे लाईन अति महत्वपूर्ण है। खाजूवाला तथा दंतौर क्षेत्र में जिप्सम के अपार भण्डार भी हैं, ऐसे में रेलवे को जिप्सम की माल ढुलाई को लेकर काफी अच्छा राजस्व मिल सकता है। सीमा सुरक्षा बल तथा आर्मी के लिए भी अनूपगढ-खाजूवाला-बीकानेर रेलवे लाईन जुड़ना काफी महत्वपूर्ण होगा। जिला संयुक्त रेल संघर्ष समिति कमेटी अध्यक्ष ललित किशोर शर्मा सूरतगढ ने कहा कि अनूपगढ-घड़साना-रोजड़ी-रावला-पूगल-682 आरडी-करणीसर-जालवाली-नूरसर-जामसर तक रेलवे लाईन जुड़वाने के लिए सभी को एकजुट होकर एक मंच पर आकर प्रयास करना होगा, इसके लिए उन्होंने पूरे क्षेत्रवासियों को एकजुट होकर प्रयास करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर सामुहिक रुप से प्रयास किया जाता है तो वह अवश्य सफल होता है। आड़त व्यापारी मनीराम गोदारा ने इस अवसर पर कहा कि अनूपगढ-खाजूवाला-पूगल-बीकानेर तक रेलवे लाईन जुड़ने से घड़साना, रोजड़ी, रावला, खाजूवाला, दंतौर, पूगल, आरडी 682, करणीसर, जालवाली तथा नूरसर के लोगों को बहुत फायदा होगा। रेलवे आने से सुविधाजनक और सस्ती यात्रा के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल से आग्रह है कि अनूपगढ-खाजूवाला-बीकानेर रेलवे लाईन का जो क्षेत्र है वहीं आपका संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है और हम सब क्षेत्रवासी आपसे आग्रह करते हैं कि रेलवे लाईन का सर्वे करवा कर क्षेत्रवासियों को ये तोहफा आप देंवे। अगर अनूपगढ-खाजूवाला-बीकानेर रेलवे लाईन का बजट एक बार में नहीं मिलता तो उसे दो चरणों में करवा देंवे लेकिन सर्वे एक साथ ही हो। प्रथम चरण में अनूपगढ से खाजूवाला तथा द्वितीय चरण में खाजूवाला से पूगल बीकानेर बजट स्वीकृत करवा कर इस कार्य को पूर्ण करवाया जावे। जनजागरण समिति प्रभारी रावला मोहनलाल बेदी ने कहा कि अनूपगढ वांशिंग लाईन के लिए सर्वे हो चुका है और आने वाले समय में अनूपगढ से लम्बी दूरी की ट्रेनों का संचालन होगा।