दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान गर्जना रैली में शामिल होने के लिए किसान हुए रवाना

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला का एक शिष्ट मंडल बस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुआ है। किसान संघ के पदाधिकारी व किसान 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली गर्जना रैली में भाग लेंगे।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित गर्जना रैली के लिए भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व किसान रविवार को खाजूवाला के बिश्नोई धर्मशाला से रवाना हुए। इस मौके पर मंडी के प्रबुधजन, व्यापारी व किसान उपस्थित रहे। बस को सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, डायरेक्टर रामकुमार गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सिहाग, रामधन बिश्नोई, शिवदत्त सिग्गड़, रामसिंह राजपुरोहित, रणवीर भाम्भू, प्रशांत सियाग, प्यारेलाल सैन सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे। रैली में 4 बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिसमें किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य देने, अटल बिहारी वाजपेयी की नदियों से नदियां जोड़कर खेतों में पानी देने की योजना को लागू करने, कृषि अनुदान मुक्त करने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 24 हजार रुपये सालाना करने की मांग रखी जायेगी।