खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में वन माफियाओं के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से चल रही है। जिसपर वन विभाग की टीम कार्यवाही करती है। जिसके चलते ही रविवार प्रातः वन विभाग दंतोर रेंज की टीम ने हरे पेड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। वन विभाग ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है।
दंतोर रेंज अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा ने बताया कि खाजूवाला की 18 बीएलडी के पास वन विभाग की टीम ने अवैध हरे पेड़ों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। वन विभाग ने चालक भगत हरि पुत्र मोहनलाल निवासी 16 बीएल्डी ए को भी पकड़ा। जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए 30 क्विंटल हरे पेड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जब किया है। जिसपर मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई दंतोर रेंज अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा, वनरक्षक रोहिताश मीणा व वनपाल सुबोध चौधरी ने की है।
वन विभाग ने अवैध हरे पेड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी
