बीकानेर: बैंक के साथ की धोखाधड़ी, एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज
बीकानेर। बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा हॉस्पिटल रोड स्थित एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रदीप वर्मा ने दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा बैंक से गोल्ड लोन स्कीम सोने के गहने गिरवी रखकर ऋण मंजूर करवाया। उक्त ऋण सुविधा में ऋण स्वीकृति के समय और स्वर्ण आभूषण के वर्तमान निरीक्षण के दौरान गिरवी रखे गए स्वर्ण आभूषणों के शुद्ध भार में भारी अंतर पाया गया है। रिपोर्ट में बताया कि ऋणी व स्वर्ण मूल्यांकक दोनों ने मिलकर बैंक को धोखा देने की नियत से और सांठ-गांठ करके ऋणी के सोने के माप को बढ़ा कर स्वर्ण मूल्याकंन प्रमाण पत्रों की व्यवस्था करके और वास्तविक शुद्ध वजन की तुलना में सोने के आभूषण का अधिक शुद्ध वजन दिखाकर बैंक के साथा धोखा किया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने ऋण सुविधा के लिए स्वर्ण मूल्यांकक के साथ सांठ-गांठ करके स्वर्ण मूल्याकंक द्वारा ऋणी के गिरवी रखे हुए आभूषण के शुद्ध भार के बाबत एक प्रमाण पत्र जारी किया गया है, वह बिल्कुल कूटरचित व फर्जी है, जिसमें सोने के आभूषण का भार जानबूझकर अत्यधिक बढ़ाया हुआ है। ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने श्रीकान्त चावंरिया पुत्र छोटुलाल पाबूबारी के बाहर छोटी गुवाड़ अंबेडकर चौक बीकानेर, जुबिन अली भुट्टो पुत्र मोहम्मद शहजाद एफसीआई गोदाम रोड़ भुट्टो का बास बुलाकी बरी के सामने बीकानेर, राकेश सोलंकी पुत्र मोडाराम सोलंकी एसएस कॉलेज के पीछे रानीसर बास, रोहित मल्होत्रा शर्मा कॉलोनी रानी बाजार बंगाली मंदीर के पास, बिरमा अनाथालय के पीछे विवेक नगर, आकाश पुत्र रामनिवास कालू मोदी के बाड़े के पास प्रताप बस्ती बीकानेर, अभिषेक पुत्र रिंकू सी 19 वल्लभ गार्डन बीकानेर, सदाकत अली पुत्र हारुन सिक्का निवासी चुना भट्टे के पास नोखा बीकानेर, प्रवीण बैगम पत्नी फलक शेर फड़ बाजार के पास पठानों का मौहल्ला बीकानेर, धुड़ा राम वार्ड नम्बर 8 सिन्धु मरखाना अथुना बीकानेर, जावेद पठान मोहर्रम चौकी के पास भुट्टो का बास बीकानेर, मनोहर सोनी पुत्र प्रेमरतन सोनी, कोचरो चौक बीकानेर, ओमप्रकाश सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी भीनासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बीकानेर: बैंक के साथ की धोखाधड़ी, एक दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज
