खाजूवाला, बुधवार सुबह रावला तिराहे पर बाईक सवार दादा-पोता की ट्रैक्टर-ट्राॅली से टक्कर होने पर हादसे में 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके दादा की बीकानेर जाते समय बीच रास्ते में मृत्यु हो गई। मौत का समाचार सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
रावला तिराहे पर मोटरसाईकिल सवार खोखा यूनियन के अध्यक्ष हरदेवसिंह मेहरा तथा उनका पोता साहिबसिंह अचानक ट्रेक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से गिर गये। चोट गहरी होने के कारण 12 वर्षीय साहिबसिंह पुत्र रविन्द्रसिंह तथा हरदेवसिंह को तुरंत हाॅस्पीटल पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों ने साहिबसिंह पुत्र रविन्द्रसिंह को मृत घोषित किया तथा हरदेवसिंह को बीकानेर पीबीएम रैफर किया। हरदेवसिंह ने बीकानेर जाते समय बीच रास्ते में ही जालवाली के पास दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर-ट्राॅली को अपने कब्जे में लिया।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिजन हाॅस्पीटल पहुंच और मौत का समाचार सुन कर दंग रहे गये। बच्चे की मृत्यु से घर में कोहराम मच गया तथा पूरा मौहल्ला इक्कठा हो गया। कुछ घंटों बाद ही दादा (हरदेवसिंह) की मृत्यु का समाचार आने पर परिजनों का बुरा हाल हो गया। बुधवार के दिन ऐसी दर्दनाक घटना की चहुंओर निन्दा सुनने को मिली तथा प्रत्येक व्यक्ति इस दुःख की घड़ी में साथ खड़ा नजर आया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है। अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
दादा-पोता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
