राजस्थान में ओलावृष्टि, सरकार एक्शन मोड में, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में ओलावृष्टि, सरकार एक्शन मोड में, पढ़ें पूरी खबर
जयपुर। राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में हुई भीषण ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। खेतों में लहलहाती फसलें देखते ही देखते सफेद चादर में तब्दील हो गईं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। ओलावृष्टि से भारी नुकसान की खबरें सामने आते ही राज्य सरकार हरकत में आ गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत सभी जिला कलेक्टर्स को हालात की समीक्षा कर प्रभावितों को राहत देने के निर्देश दिए। भरतपुर दौरे के दौरान सीएम ने आपात बैठक बुलाई और सोशल मीडिया पर भी हालात को लेकर अहम जानकारी साझा की। राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। इससे किसानों को नुकसान के समाचार सामने आए हैं। इसको देखते हुए अब राज्य सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करें। सीएम भजनलाल शनिवार को भरतपुर जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सभी कलक्टर्स को आदेश जारी किए।