खाजूवाला, श्री नवदुर्गा अमृतवाणी मण्डली द्वारा गणेश मंदिर में कथा का आयोजन करवाया गया है। गुरुवार को कथा के दौरान गणेश विवाह उत्सव का गुणगान किया गया। वहीं शुक्रवार को कथा के दौरान गणेश विवाह कार्यक्रम होगा। पिछले 10 सितम्बर से गणेश मंदिर में गणेश पुराण कथा कही जा रही है। जिसका समापन शनिवार को हवन के साथ होगा।
समिति कोषाध्यक्ष विजय खत्री ने बताया कि गुरुवार को गणेश मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश मंदिर में जन्माष्टमी पर भाग लेने वाले बच्चों व सहयोग देने वाले लोगां को सम्मानित किया गया। मंदिर में कथा व्यास अमृतलाल सारस्वत सरदारशहर वालों द्वारा कही जा रही है। गायक कलाकार विनोद स्वामी एण्ड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है। कथा में रोजानों दर्जनों महिलाएं पुरूष व बच्चे आते है तथा कथा सुनकर पुण्य लाभ कमाते है।