खाजूवाला, कालूवाला गोदारा इण्डेन ग्रामीण वितरक द्वारा शिविर 114 वीं बीएसएफ बटालियन मुख्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, बीएसएफ जवान व महिला जवान उपस्थित रहे।
कालूवाला गोदारा इंडेन गैस एजेंसी संचालक जितेंद्र सिंह गोदारा ने एलपीजी गैस सिलेंडर की सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। जिस कंपनी का गैस सिलेंडर है, उसी कंपनी से आप गैस सिलेंडर भरवाए व सिलेंडर तोल कर और लीकेज चेक कर ही सिलेंडर लेवें। उन्होंने बताया कि हमारे घर में होने वाले आयोजन शादी विवाह आदि में अग्निशमन यंत्र जरूर लगवाएं जिससे कोई अनहोनी घटना नहीं हो। अपने घर रसोई में काम आने वाले सिलेंडर, चुल्हा, गैस पाइप, रेगुलेटर आदि की समय समय पर कंपनी के मेकेनिक से जाँच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया की जोधपुर में जो हादसा हुआ। उसमें जो सहयोग राशि बिकानेर आईसीओएल के डिस्ट्रीब्यूटरओ ने जो सहयोग राशि दी है व अपनी इच्छा से दी है ना की किसी दबाव में दी है।