
खाजूवाला, खाजूवाला के दंतोर पुलिस के साथ बीएसएफ की 114 वी वाहिनी के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली।
दंतोर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बीएसएफ की 114 वी वाहिनी के इकबाल सिंह कंपनी कमांडर भगत पोस्ट साथ हथियारबंद बीएसएफ गार्ड व पुलिस थाना दंतोर के पुलिस स्टाफ के संयुक्त नाकाबंदी 0 आरडी पर की गई। सघन तलाशी अभियान में नाकाबंदी के दौरान आने व जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई तथा लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी कि बाहरी व्यक्ति की सूचना व संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत बीएसएफ में पुलिस को दें।