R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है। खाजूवाला के गुल्लुवाली में दो हिरनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार हिरनों के शरीर पर गोली के छर्रे जैसा निशान लगा हुआ है। परंतु मृत्यु के कारण स्पष्ट नही है। एक हिरन के केवल अवशेष बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला SHO सुरेंद्र कुमार प्रजापत मौके पर पहुंचे, साथ ही वन-विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों हिरणों को खाजूवाला पशु चिकित्सालय में लाया गया है। यहां हिरणों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इधर खाजूवाला के जीव प्रेमियों में भी आक्रोश है। फिलहाल पशु चिकित्सालय खाजूवाला में हिरन का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। खाजूवाला पुलिस व वन विभाग के अधिकारी सहित जीव प्रेमी चिकित्सालय पहुंचे हुए है।