R.खबर ब्यूरो। अलवर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी में रुपए लगाकर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर सेवानिवृत्त फौजी से 30.46 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीड़ित रणवीर सिंह (37) ने बताया कि उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप ग्रुप 131-जीईपीएल इलाईट इन्वेस्टर्स ग्रुप ज्वाइन करने का मैसेज आया।
इसके बाद ग्रुप एडमिन वरुण मित्तल ने दूसरे मोबाइल से फोन कर उसे ऑनलाइन ऐप जीई वेलोसिटी ट्रेड प्रो के माध्यम से उसके द्वारा बताए गए शेयरों पर रुपए लगाने पर 30% का मुनाफा होने का लालच दिया। इस पर उसने 22 अक्टूबर से 27 नवंबर 2024 तक अलग-अलग खातों में 30.46 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इस दौरान आरोपी ने ऐप में फर्जी तरीके से प्रॉफिट दिखाया। जबकि उसके खाते में कोई राशि नहीं आई। आरोपी से जब इस बात की तो वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद रुपए लौटाने से इनकार कर दिया।
राजस्थान: ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर, सेवानिवृत्त फौजी से की इतने लाख रुपये की साइबर ठगी
