खाजूवाला, विभिन्न राज्यों में मानसून सक्रिय होने के साथ ही शुक्रवार को पहली बरसात ने खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र के बुरे हालात कर दिये। पानी निकासी न होने के कारण मण्डी के व्यापारी खासा परेशान हैं, लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। खाजूवाला बाजार में गत माह में अतिक्रमण हटाने के अभियान के चलते नगरपालिका प्रशासन द्वारा चौकियां तोड़ी गई तथा खोखे हटाए गए। जिसका मलबा आज भी इन नालियों के इर्द-गिर्द पड़ा है, जो कि इन नालियों को अवरुद्ध कर रहा है। नालियों में भारी मात्रा में कचरा जमा होने से बरसात का पानी सड़कों पर ही पसरा रहा। आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार सुबह से ही उमस का माहौल था, जैसे ही दोपहर का समय होने लगा तो तेज गर्मी के कारण आमजन को जीना दूभर हो गया। लगभग 2 बजे आसमान में काली घटाये छाई और बरसात शुरू हो गई। लगभग आधा घंटा बरसात होने से मण्डी के बुरे हालात हो गये। जब से नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाये है तब से लेकर आजतक आमजन काफी परेशान है, लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। अन्यथा मण्डी के ऐसे हालात ना होते। मानसून अभी सक्रिय हुआ है और पहली ही बरसात ने मण्डी के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बरसात के पानी से जगह-जगह गन्दगी का आलम पैदा हो गया है। नालियों में भारी मात्रा में कचरा जमा होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर ही बहता रहा और आमजन को बरसात रूकने के घंटों बाद भी परेशानी झेलनी पड़ी। बरसात के कारण जगह-जगह भारी मात्रा में पानी जमा होने से पैदल चलने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हनुमान मंदिर, हॉस्पीटल से पावली रोड़ पर जगह-जगह पानी जमा हो गया और नगरपालिका क्षेत्र खाजूवाला के हालात खराब हो गये। आने वाले दिनों में और ज्यादा बरसात होने के संकेत हैं, ऐसे में अगर नगरपालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बरसाती पानी लोगों की दुकानों में और घरों में घुसेगा।

ज्ञात रहे खाजूवाला में आजतक पानी निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण मण्डीवासी वर्षों से परेशान हैं लेकिन कोई बोलने के लिए तैयार ही नहीं है।