
खाजूवाला, भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर खाजूवाला ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा वेदमाता गायत्री मंदिर मे भगवान विष्णु के दस अवतारो मे छटे अवतार भगवान दादा परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर परशुरामजी के इष्ट मंत्रो का मंत्रोच्चार किया गया। शास्त्र और शस्त्र दोनो विधाऔ के धनी और समस्त जगत गुरू को वंदन किया गया। साथ ही सर्व समाज सदभाव और शांति सामजस्य के साथ सब की कुशलता की कामना की गई। समिति संरक्षक कन्हैयालाल पारीक, समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत, उपाध्यक्ष प्रहलाद तिवाडी, सचिव काशीशर्मा, वैध रामनिवास सारस्वत, पवन पालीवाल, श्यामलाल उपाध्याय, शिशपाल सिह, राजपुरोहित, औम पारीक, शंकरलाल पारीक, बंशीलाल व्यास, देवकिशन सारस्वा, कमल औझा, गणेश भादाणी, पवन गुरावा, चिरजीवी, रामबक्श पारीक, बिरबल पारीक, बाबुभाई, श्यामलाल खण्डेलवाल, बनवारीलाल, मदन पारीक, जय किशन पारीक, लाला जोशी, सुशील सारस्वा, संतोष पारीक, एडवोकेट दलीप शर्मा, धनराज, दिनदयाल, चतुर्भुज सारस्वा, गणेश राजपुरोहित, पवन पारीक, अध्यापक दलीप शर्मा, जगदीश बोडा, दिव्याशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।