खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों सड़क हादसो की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां वाहन चालक यातायात नियमो की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा सकते हैं। खाजूवाला पुलिस व प्रशासन भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। वही हादसों से लोग भी कोई सबक नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सामने आया। यहां पर घर में खड़ी एक पिकअप गाड़ी को कुछ नाबालिग युवक लेकर सड़क पर निकल पड़े। पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हुई और पलट गई। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार चार नाबालिग बच्चे घायल हो गये। वही एक राहगीर को भी चपेट में ले लिया। सभी पांचों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 3 को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी सीधी करवाई और पिकअप को पुलिस थाने खड़ा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के बिजली बोर्ड के पास एक पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसको एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक चला रहा था। पिकअप में 4 नाबालिग बच्चे सवार थे। इसके साथ एक पैदल चल रहे 45 वर्षीय व्यक्ति भी घायल हो गया। जिसमें वार्ड नंबर 23 निवासी 10 वर्षीय दीपेश पुत्र इंदर सिंह ओड, 16 वर्षीय जतन पुत्र राजकुमार, 10 वर्षीय क्रिश पुत्र राजेश, 16 वर्षीय एलेक्स पुत्र तेजपाल और पैदल राहगीर 45 वर्षीय रेशमाराम पुत्र भंवराराम घायल हो गए। जिसमें से 45 वर्षीय रेशमाराम, 16 वर्षीय एलेक्स, 10 वर्षीय क्रिश को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को कब्जे में लिया। देर शाम तक इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नही हुआ।