खाजूवाला, राजस्थान राज्य उच्च शिक्षा परिषद एवं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जगदम्बा पी जी महाविद्यालय में सांस्कृतिक धरोहर भवन में राष्ट्रीय नीति 2020 एनईपी के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का (ऑनलाइन व ऑफलाइन) आयोजन किया गया।

जिसका कार्य संचालन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ जय भारत सिंह द्वारा (वीसी) के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ संजू पुरोहित, डॉ मोनिका कंगन, डॉ जयदीप सिंह, लॉ कॉलेज के डॉ भगवाना राम, डॉ जी पी सिंह, कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने अपने विचारों से नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर पर्यावरण में शिक्षा भारतीय संस्कृति विरासत वेदों का ज्ञान व विकसित भारत का संकल्प लेकर परिवर्तन की ओर उन्मुख होती शिक्षा व्यवस्था पर अपने विचार रखे। राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला के प्राचार्य का उद्बोधन भी मंत्रोचारण के साथ शुरू हुआ। प्राचार्य प्रीति मिड्डा द्वारा स्वागत किया गया।
संस्था सचिव रतन सिंह कच्छावा ने आए हुए अतिथियों का साफा पहनाकर व सम्मान प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन गुरमीत सिंह व मलकीत सिंह द्वारा किया गया।