खाजूवाला, बहुचर्चित गैंगरेप और हत्या के मामले में खाजूवाला पुलिस ने अब तक छ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन परिवार में भय का माहौल इस कदर बस गया है कि मृतका की दादी ने सोमवार को घर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कहा की एक पोती तो मर गई है, लेकिन चार पोतियां जिंदा है, इनकी इज्जत सुरक्षित नहीं है। इसलिए इन्हें अब पढ़ने नहीं भेजूंगी, हालांकि केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि इन्हें पढ़ने भेजिए, इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
यह वाक्य सोमवार हुआ जब केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मृतका के परिवार जनों को ढांढस बंधाने पहुंचे थे। मंत्री मेघवाल के साथ पुलिस भी मौजूद थी तथा मंत्री ने परिवार से बातचीत की तथा गुनहगारों को जल्द ही गिरफ्तार करवाने का दिलासा दिलवाया। लेकिन जब केंद्रीय मंत्री मेघवाल मृतका की दादी से मिले तो उन्होंने जिन पर महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा है जब वो ही अपराधी बन जाये तो सुरक्षा कौन करेगा। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। बालिकाओं को पढ़ने के लिए भेजिए। यहां मौजूद उपपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलित समाज की महिलाएं इस प्रकार का आरोप लगा रही है, यह उचित नहीं है। अपने सर्किल में ऐसे पुलिस अधिकारी व जवान लगाएं जो ईमानदार हो तथा महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। वहीं केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मंत्री मेघवाल कहा कि जिस प्रकार से घटना घटी है, वो पूरी तरह से निंदनीय है। दोषीयों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह प्राथमिकता रहनी चाहिए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार से सहायता दिलवाने का भरोसा दिया। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल के बयान पर पलटवार करते हुए राज्य सरकार को कोषा ओर कहा कि कांग्रेस का काम है लाशों पर राजनीति करना, लेकिन सरकार के मंत्री बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। मंत्री मेघवाल ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिसकर्मी भी इस मामले में सम्मिलित है। तो प्रदेश की बेटियां किस प्रकार से सुरक्षित रहेगी। ऐसे में सरकार के मुखिया को पुलिसिंग पर ध्यान देना चाहिए।
खाजूवाला में सोमवार को राजस्थान हुमन रिसोर्स डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष हरदयाल वर्मा, राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य कन्हैयालाल बेरवाल तथा डॉ धर्मवीर चंदेल भी पहुंचे। इन्होंने भी पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को मिलकर उन्हें फीडबैक दिया।
इस अवसर पर भाजपा नेता गुमान सिंह, थान सिंह भाटी, भोजराज मेघवाल, जगविंदर सिंह, मांगीलाल मेघवाल, सतपाल नायक, शिवकुमार मारू, राकेश कस्वां, प्यारेलाल मेघवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।