मरीजों को सोनोग्राफी का इंतजार हुआ खत्म, पहले दिन हुई 50 मरीजों की सोनोग्राफी

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लंबे इंतजार के बाद अब सोनोग्राफी की सुविधा आमजन को मिलना शुरू हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को 30 गर्भवती महिलाओं व 20 अन्य मरीजों की सोनोग्राफी की गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने बताया कि खाजूवाला में वर्षो से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन की सुविधा अब आमजन को मिलनी शुरू हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को पहले दिन 30 गर्भवती महिलाओं व 20 अन्य मरीजों की सोनोग्राफी की गई। गौरतलब है कि विधायक गोविन्दराम मेघवाल के प्रयासों के बाद खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजन के लिए सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध हुई। शुक्रवार पहले दिन 50 मरीजों की सोनोग्राफी हुई। इसके साथ ही चिकित्सा प्रभारी बुनकर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सोनोग्राफी करवाने वाले मरीज चिकित्सक की सलाह लेकर अपनी बुकिंग करवा लेवें। ताकि समय पर मरीज की सोनोग्राफी की जा सके।