rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, दंतौर में खेल मैदान के लिए भूमि आंवटन करवाने की माँग को लेकर युवा खिलाड़ियों ने पंचायत समिति खाजूवाला की प्रधान ममता बिरड़ा को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन में खिलाड़ियों का कहना हैं कि वर्तमान समय में दंतौर उप तहसील स्वीकृत की है। ऐसे में खेल मैदान हेतु स्थाई भूमि आवंटन कर युवाओं को खेलने की जगह दी जाए ताकि वह आगे बढ़ सकें। वहीं खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान ममता बिरङा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर बीकानेर को ज्ञापन भेजकर दंतौर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन करने की मांग की है। क्योंकि दंतौर ग्राम पंचायत 30 किलोमीटर दूरी पर है और खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान नहीं हैं। इसलिए युवाओं के हित में प्रधान ममता बिरङा ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर अवगत करवाया कि आने वाले समय में खेल मैदान के अभाव में खिलाड़ियों को कोई परेशानी ने हो। वहीं युवाओं का कहना हैं कि दंतौर आस-पास की ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों का भविष्य अंधेरे में है। ग्राम पंचायत दंतौर के युवाओं द्वारा खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन करवाने की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी है। ऐसे में जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त को पत्र भेजकर प्रधान बिरड़ा ने ग्राम पंचायत दंतौर में भूमि आवंटन करने की मांग की हैं। इस दौरान पूर्व सरपंच गोदावरी, अब्बास, मांगीलाल, रामसुख, सलमान, हाशिम, नजीर खान, प्रेम, गोपीराम, अरशाद, यूनुस सहित बड़ी सँख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।