खाजूवाला, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर खाजूवाला क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
अधयापक राजेंद्र स्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत 2 पीबी, 2 एडीएम और राजस्व ग्राम 5 पीबी में महिलाओं, बच्चो, नागरिकों और नौजवानों को हर प्रकार के तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की शपथ दिलाई। आजकल गुटखा जर्दा, पान मसाला, बीड़ी और सिगरेट एक फैशन बन गया है। हमे इस प्राण घातक शोक से दूर रहना चाहिए।
विश्व तंबाकू दिवस पर दिलाई शपथ
