खाजूवाला, पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर गुरूवार को खाजूवाला में ईदगाह से सुबह पूरे शान-औ-शौकत के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के बड़े-बुर्जुगों के साथ युवाओं और बच्चों के सिर पर हरा साफा बांध व लकदक कपड़ों में सजे लोग एक हाथ में मजहबी परचम तो दूसरे हाथ में तिरंगा थाम इसे लहराते हुए जुलूस में शामिल हुए।
इस दरमियान जुलूस-ए-मोहम्मदी जब पुलिस थाना, राजीव सर्किल चौराहा, मीणा मार्केट, सोसायटी रोड, एसबीआई बैंक रोड होते हुए मस्जिद रोड पर पहुंचा तो वहां तक जुलूस में हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रहीं। वहीं जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लिए हिंदू व सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर शीतल पेय की व्यवस्था की और काफी जगह जुलूस पर जगह पुष्प वर्षा से स्वागत कर साम्प्रदायिक सद्भाव व सोहार्द का संगम प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम में शाही इमाम हाफिज शौकत अली अशरफी ने अमन-चैन से रहने का संदेश दिया गया।
इस दौरान राजीव सर्किल चौराहा पर मुस्लिम समाज के जुलूस-ए-मोहम्मदी में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, पवन भादू, सोसायटी रोड पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष सलीम खान, यूनुस खान व शौकत अली, एसबीआई बैंक रोड पर मेघवाल समाज के सहीराम मेघवाल, डॉ. देवकिशन भारोलिया, शिक्षक सुरेश मेघवंशी, मनीष चौहान, राजकुमार चौहान, शहीद भगतसिंह रोड पर लक्की अरोडा, डॉ. जेएस. संधू आदि ने मुस्लिम समाज के जुलूस-ए-मोहम्मदी पर पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया।