खाजूवाला में समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद हुई शुरू


खाजूवाला, बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद बुधवार को शुरू की गई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी श्योराम, दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, वेयरहाउस मैनेजर गुमान सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांवरिया लाल पालीवाल ने खरीद का शुभारंभ किया।
बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांवरिया लाल पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सरसों व चने की समर्थन मूल्य की खरीद खाजूवाला में बुधवार से शुरू की गई है। जिसमें राज्य सरकार के द्वारा सरसों का 5450 रुपए प्रति क्विंटल, चने का 5335 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया और प्रत्येक किसान से 3.69 किलोग्राम प्रति बीघा के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी। अधिकतम 25 क्विंटल तक प्रति किसान से समर्थन मूल्य खरीद जिंस की खरीद की जाएगी। ऐसे में बुधवार को 20 बीडी निवासी किसान सहीराम पुत्र रामरख ने समर्थन मूल्य पर सरसों बिक्री की। क्रय विक्रय सहकारी समिति खाजूवाला में बुधवार तक सरसों के 700 आवेदन व चने के 40 आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही पालीवाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा की किसान अपनी जिंस साफ व सुखाकर लावें ताकि किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक, सामरदा सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू, रणवीर भाम्भु सहित कृषि उपज मंडी के कर्मचारी बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति कर्मचारी उपस्थित रहे।