राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने विभिन्न माँगो को लेकर उपखण्ड कार्यालय के आगे लगाया धरना। देखे वीडिओ…

खाजूवाला, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद शाखा द्वारा उपखंड कार्यालय के सामने राजस्थान राजस्व सेवा परिषद बैनर तले तहसीलदार दर्शना इंदलिया के नेतृत्व में राज्य सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री के उपस्थिति में हुए समझौते लागु नहीं करने के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया। नायब तहसीलदार का पद सत प्रतिशत पदोन्नति, सीधी भर्ती में आरटीएस से सीधे तहसीलदार पद पर स्थापित करने, तहसीलदार सेवा का 50% पदोन्नति से भरे जाने, पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक नायब तहसीलदार तहसीलदार का पुनर्गठन आवश्यकतानुसार किया जाने, पटवारी भूअभिलेख निरीक्षक के लिए स्थाई एवं स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाए जाने, पटवारी भूअभिलेख निरीक्षक तहसीलदार के वेतनमान के पुनर्निर्माण किए जाने आदि को लेकर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान खाजूवाला नायब तहसीलदार सपना सोनी, दंतोर नायब तहसीलदार अनोपाराम, राधेश्याम, पुरुषोत्तम लाल, सुनील कुमार लखोटिया, मदन लाल पुनिया, सुभाष चंद्र जाखड़, पटवार संघ अध्यक्ष रमेश बिश्नोई, मनफूल सिंह, श्याम सुंदर, मांगीलाल, सुखदेव, कमल किशोर, कमलेश मीणा, श्री चंद बिश्नोई, गुरुदेव सिंह, रेखा पारीक, मंजू सहित सभी पटवारी उपस्थित रहे। धरना संयोजक राधेश्याम टाक व सह संयोजक श्री चंद्र ने बताया कि धरना कल भी जारी रहेगा। अगर सरकार माँगे लागू नहीं करती है तो 24 अप्रैल संपूर्ण कार्य एवं प्रशासन गांव के संघ एवं प्रशासन शहरों के संघ अभियान का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।