उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी धरना जारी, की नारेबाजी


खाजूवाला, उपखंड अधिकारी खाजूवाला कार्यालय के सामने खोखा रेहड़ी छप्पर यूनियन द्वारा दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने में दर्जनों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही संभागीय आयुक्त बीकानेर व उपखंड अधिकारी खाजूवाला के नाम का ज्ञापन तहसीलदार खाजूवाला को देकर चिन्हित जगह का प्रपोजल बनाकर दुकाने दिलवाने की मांग की।


अध्यक्ष जगदीश अरोड़ा ने बताया कि खोखा रेहड़ी यूनियन का एसडीएम कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। वहीं धरने को 2 दिन हो जाने के बावजूद भी अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई चिन्हित जगह का प्रपोजल बनाकर नहीं भेजा गया है। वही साथ ही नाही अधिकारियों ने आकर कोई सुध ली है। ज्ञापन में संभागीय आयुक्त के आदेशों पर 23 मई को तोड़े गए अतिक्रमण में खोखा धारकों को वायदे के अनुसार जल्द से जल्द जगह चिन्हित कर दुकानें आवंटित करने की मांग की गई है। जिसमें पीडब्ल्यूडी के पास, मीणा मार्केट के सामने व राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास पड़ी खाली जगह में इन्हें दुकानें आवंटित कर की मांग की गई है। बुधवार को धरनास्थल पर दर्जनों खोखा संचालक व महिलाएँ उपस्थिति रही।