7 सीटों पर कौन आगे- कौन पीछे? जानें पूरा परिणाम का गणित


rkhabarrkhabar

7 सीटों पर कौन आगे- कौन पीछे? जानें पूरा परिणाम का गणित

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले है। सातों सीटों की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों अलवर, दौसा, झुंझुनूं, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर पर हो रही है। मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है, ऐसे में सबकी नजरें परिणाम पर टिकी है।

राजस्थान उपचुनाव में सात विधानसभा सीटों का अपडेट …
सलूंबर – भाजपा आगे
देवली – उनियारा – भाजपा आगे
खींवसर -भाजपा आगे
चौरासी- भारतीय आदिवासी पार्टी
रामगढ़-कांग्रेस आगे
दौसा – भाजपा आगे
झुंझुनू -निर्दलीय ( राजेंद्र गुढा) आगे