ग्रामीणों की सतर्कता से मिली चोरी की हुई बाइक
बीकानेर, श्रीकोलायत खारी चारणान गांव में एक शातिर चोर ने एक घर में रखी बाइक को चुराया और चोरी के वाहन से ही निकटवर्ती गांव गंगापुरा में चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में गजनेर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थानाप्रभारी धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि खारी निवासी प्रेमरतन कुम्हार ने मामला दर्ज करवाया कि रात्रि करीब एक बजे गांव में शोर सुनकर घर से बाहर आया तो उसके घर से मोटरसाइकिल चुराकर ले जाने की सूचना नारायणराम ने दी। इस पर ग्रामीणों के साथ बाइक की तलाश शुरू की। इस दौरान सोमवार अलसुबह साढे़ चार बजे टेचरी फांटा पहुंचे। तो सामने मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे रोका तो देखा वह उसकी मोटरसाइकिल थी। इस दौरान आरोपी मोटरसाइकिल छोडकर भाग गया। भागते समय उसके पास से एक बैग गिर गया जिसमें कपडे व आधार कार्ड की फोटो कॉपी मिली। इस पर खुमाराम पुत्र धर्माराम साधासर नोखा लिखा था। मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट टूटी थी।
वहीं गंगापुरा गांव में एक पंचर की दुकान के ताले तोड़कर उसमें रखे लोहे के औजार चुराए थे। साथ ही गांव में ही दो परचून व एक सब्जी की दुकान के ताले तोडने की घटना हुई। इसी गांव में एक मोबाइल की दुकान के ताले तोडने के प्रयास किए गए जिसमें चोर सफल नहीं हुआ। गंगापुरा में चार दुकानों में चोरी की वारदातों में 24 हजार रुपए भी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है।
गंगापुरा निवासी केसरीचन्द कौशिक ने मामला दर्ज करवाया, जिसमें उसने अपनी दुकान के अलावा गांव के अन्य दुकानों में चोरी की वारदातों का उल्लेख किया। रिपोर्ट में बताया कि उसकी गंगापुरा में सरकारी स्कूल के पास परचून की दुकान है। सोमवार सुबह दुकान खोलने के लिए गया तो दुकान का आधा शटर खुला था। दोनो ताले टूटे थे। दुकान में काउण्टर के गल्ले का लॉक टूटा था व गल्ले में रखे 24 हजार रुपए व एटीएम कार्ड गायब था। वहीं रेवन्तराम कुम्हार की परचून की दुकान से 2500 रुपए व शिवलाल कुम्हार की पंचर की दुकान से रॉड, पेचकश व पाना आदि चोरी की। इन्ही औजारों से दुकानों के ताले तोड़े हैं।
बहरूपिये की पहचान
गंगापुरा गांव के केसरीचन्द ने खारी में मोटरसाइकिल चोरी में मिले बैग के सामान में आधार कार्ड की प्रति देखकर बताया कि रविवार को गांव में वेश बदलकर बहरुपिया बनकर जो व्यक्ति दस-दस, बीस-बीस रुपए मांगता घूम रहा था। इसी बहाने उसने दुकानों की रैकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।