खाजूवाला, खाजूवाला-बीकानेर रुट पर चलने वाली रोडवेज बस परिचालक ने रुपयों से भरा पर्स यात्री को वापस लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
खाजूवाला-बीकानेर रुट पर चल रही रोडवेज बस में एक यात्री नखताराम निवासी 0 RD का पर्स जिसमे 16 हजार 500 रुपये व आईडी तथा कागजात भी थे गिर गया। जो परिचालक सुभाष बिश्नोई को मिला। जिसपर परिचालक ने अपने पास सुरक्षित रख लिया तथा रोडवेज के अधिकारियों को सूचना दी। परिचालक ने नखताराम का पता कर उन्हें पर्स वापस देकर ईमानदारी का परिचय दिया।
रोडवेज परिचालक सुभाष बिश्नोई ने यात्री का पर्स लौटकर दिया ईमानदारी का परिचय
