स्व.हरजीराम जाखड़ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा


खाजूवाला, वीर तेजाजी जाट धर्मशाला खाजूवाला में उरमूल डेयरी पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हरजीराम जाखड़ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें जिसमें प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर आमजन की सेवा करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। देहात कांग्रेस उपाध्याक्ष रविन्द्र कस्वां ने कहा कि उन्होने हमेशा गरीब किसान वर्ग का सहयोग दिया व 36 कॉम को साथ लेकर चलते थे हमेशा गरीब किसान के सुख दुःख में साथ रहते थे।

इस अवसर पर भागीरथ ज्याणी चेयरमैन सीसीबी बीकानेर, जाट समाज अध्यक्ष सोहनलाल बिजारणीया, प्रधान धर्मपाल बिरडा, मदन गोदारा, रघुवीर ताखर, मदन पूनिया, रविंद्र कस्वां, हरि पूनिया, जियाराम पूनिया, लालूराम बिस्सू, ओमप्रकाश धत्तरवाल, मूलाराम कूकना, रणवीर भांभू, भागीरथ गोदारा, हरिराम जाखड़, जगदीश सियाग, लक्ष्मी नारायण चन्द्रभान पूनिया, रामचंद्र गोदारा, श्योपत पुनिया, जसराम जाखड़, महेंद्र तर्ड, श्योकरण, अनिल कासनिया आदि ने श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा श्रद्धांजलि सभा में ओमप्रकाश धत्तरवाल ने स्वर्गीय हरजीराम जी जाखड़ की जीवनी पर प्रकाश डाला।