खाजूवाला, यहां शनिवार का दिन हादसे के नाम रहा। अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हुई है।
खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल चालक को ट्रक ने लापरवाही से कुचल दिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया। मोटरसाइकिल सवार अशोक कुमार 32 वर्षीय की मौके पर मौत हो गई। जिसका खाजूवाला सीएचसी में पोस्टमार्टम किया गया। वहीं 2 एसएसएम निवासी चिकाराम का खेत में काम करते वक्त विद्युत करंट लगने से मौत हो गई।परिजनों के द्वारा खाजूवाला सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरी मौत डिग्गी में डूबने से हुई। 2 केडब्ल्यूएम निवासी मुखराम की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वही एक अन्य व्यक्ति की कीटनाशक पीने से स्थिति बिगड़ गई।परिजन घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे यहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।ऐसे में अलग-अलग हादसों एक ही दिन में चार लोगों की मौत हो गई। एक घायल का बीकानेर में इलाज जारी है।
खाजूवाला क्षेत्र में शनिवार रहा भारी, हादसों में चार लोगों की हुई मौत
