rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, वित्तीय समावेशन माईक्रो मनैजमेंट (एमआईएमएम) योजना के तहत गाय रखने वाले किसानों को विशेष रुप से ऋण दिया गया है। कोरोना काल में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, इसके चलते एसबीआई ने किसानों को लाभान्वित करने के लिए एमआईएमएम योजना के तहत शुक्रवार को विभिन्न बैंकों में 223 किसानों को 2 करोड़ 10 लाख रुपये का ऋण वितरित किया।
ऋण वितरण का कार्यक्रम एमआईएमएम बीकानेर आंचल उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार तथा सहायक महाप्रबंधक अनिल सहाय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। ऋण स्वीकृत अधिकारी मुख्य प्रबंधक वाई.एन. व्यास ने बताया कि एक गाय रखने वाले को 50 हजार तथा एक से अधिक गाय रखने वाले प्रत्येक किसान को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा।


खाजूवाला शाखा प्रबन्धक चन्द्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि खाजूवाला के 86 किसानों को शुक्रवार को शिविर के दौरान 86 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। ऋण लेने वाले अपने हिसाब-किताब को हमेशा सही रखे जिससे बैंक में आपकी साख अच्छी बनी रहे और समय-समय पर आपकी ऋण राशि को बढ़ाने में परेशानी ना हो तथा अन्य किसी प्रकार का ऋण लेना हो तो भी साख अच्छी रहे।
शुक्रवार को खाजूवाला में 86 किसानों को 86 लाख रुपए, धरनोक में 51 किसानों को 31 लाख रुपए, मलकीसर में 25 किसानों को 31 लाख रुपए, डिगसरी में 35 किसानों को 32 लाख 50 हजार रुपए के ऋण वितरित किए गए है।