खाजूवाला, ग्राम पंचायत 5 केवाईडी के चक 1 पीएचएम में गौपाल कृष्ण गौ-शाला के सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में करवाई जा रही श्रीराम कथा के आठवें दिन कथा वाचक ने कहा कि अपने जीवन में गो सेवा, गरीबों की सेवा व गुरु की सेवा हमेशा करनी चाहिए। जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। श्रीराम कथा में काफी संख्या में बुजुर्ग एंव महिलाओं ने भाग लिया। कथा समापन समारोह पर भामाशाहों व गौ सेवको को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौशाला समिति ने कथा वाचक भीखाराम शास्त्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया तथा गौ कथा में सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं का सेवा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कथा के अंतिम दिन हवन यज्ञ व प्रसाद का वितरण किया गया।