सीमा सुरक्षा बल 127 वी वाहिनी मुख्यालय सतराणा में रामनवमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय सतराणा परिसर में स्थित माता दुर्गा मंदिर में रामनवमी का त्यौहार श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया एवं भंडारा का आयोजन किया वाहिनी बावा अध्यक्षता श्रीमती नीरा पंवार ने इस पर्व पर वाहिनी परिसर की सभी कन्याओं को माता दुर्गा का रूप मानते हुए सर्वप्रथम उनको रोली कुमकुम आदि से तिलक निकाला गया एवं श्रद्धा पूर्वक भोजन कराके उनको दक्षिणा स्वरूप पाठ्य सामग्री वह मिठाइयां भेंट की गई।

रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म हुआ था। अमिताभ पंवार कमांडेंट ने बताया कि यह रामनवमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है।

इस रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्रा की समाप्ति हो जाती है एवं इस पर्व पर सभी सीमा प्रहरियों और सीमा वासियों के लिए कि सभी खुश रहें, सभी निरोगी रहें ,सभी कल्याण के भागी हो, और कोई भी दुख पीड़ा का भागी ना हो, इस पर्व पर वाहिनी परिसर में,डॉ पल्लवी शर्मा, श्री विनय कौशल उप कमांडेंट, गजेंद्र सिंह उप कमांडेंट, इंस्पेक्टर मुंशीखान, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, समस्त अधीनस्थ अधिकारी, वाहिनी परिसर की महिलाएं, बच्चे एवं जवान उपस्थित रहे।