rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

झुंझुनू, नवलगढ पंचायत समिति क्षेत्र की कृषक महिलाओं के लिए आत्मा प्रोजेक्ट कार्यालय, झुन्झुनू में शुक्रवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषि एवं पदेन परियोजना के उप निदेशक रामकरण सैनी, उद्यान के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़, कृषि अधिकारी सविता, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. सुरेश मान, सहायक कृषि अधिकारी अरविन्द फगेड़िया, तपेश कुमार ने महिलाओं को कृषि उद्यान, पशुपालन आदि से संबंधित उपयोगी जानकारी दी। इसी प्रकार विभाग द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति कारी में जिले के लिए स्वीकृत किये गये नवाचार गतिविधि अन्तर्गत उप खण्ड अधिकारी नवलगढ़ अनुपसिंह तथा कारी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष झुथाराम की उपस्थिति में कृषकों को वेस्ट डी-कम्पोजर किट्स का वितरण किया। इस किट में 200-200 लीटर के दो-दो ड्रम, दो-दो वेस्ट डी-कम्पोजर बोटल तथा 4-4 किलो गुड़ प्रति कृषक को 2240/- रू. अनुदान पर उपलब्ध कराये गये। इसके पश्चात कारी क्षैत्र में ’’अजौला’’ पशु आहार का उत्पादन लेने वाले कृषकों के खेतों का भ्रमण कराया।