rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम पंचायत 14 बीडी में किसान मेला एवं प्रदर्शनी दिनांक मंगलवार व बुधवार को एन पी कॉलोनी 14 बीडी में होगी। 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां ने बताया कि किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को सुबह 11 बजे एन पी कॉलोनी में होगा।

जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अरूण कुमार, कुलपति स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर एवं कृषि विश्व विद्यालय जोधपुर, विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला, मदनलाल संयुक्त निदेशन, कृषि विस्तार, बीकानेर, प्रभाकर सिंह कमांडेंट 140 बीएन बीएसएफ (सतराना), महेश चंद जाट उपकंमाडेंट जी ब्रांच बीकानेर, डॉ. दाताराम निदेशक भुसदृश्यता एवं राजस्व सर्जन स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय बीकानेर, डॉ. हेमन्त दाधीच निदेशक प्रसार शिक्षा, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर, डॉ. धुरेन्द्र सिंह प्रधान वैज्ञानिक कंन्द्रीय शुष्क बगवानी संस्थान बीकानेर, डॉ. शिवराम मीणा प्रधान वैज्ञानिक केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर, नवीन गोदारा सचिव कृषि उपज मंडी समिति बीकानेर, ताराचंद यादव इंस्पेक्टर जी ब्रांच बीकानेर होगें।

मेले का मुख्य उद्देश्य बॉर्डर एरिया में बसे हुए किसानों को कृषि कार्य के लिए जागरूक करना है ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में बसा किसान शिक्षित, उन्नत एवं समृद्ध किसान बन सके। मेले में किसानों के लिए कृषि से सम्बन्धित सलाहकार, कृषि से सम्बन्धित ओजारों की प्रदर्शनी, फसलों की नयी किस्मों की जानकारी, फसलों के विभिन्न रोगों के रोकथाम की जानकारी, घरेलु उपयोग से सम्बन्धित सामान की स्टॉल, बच्चों के मनोरंजन के लिए झुले व अन्य व्यवस्था, चाय व नाश्ते की व्यवस्था, एवं पशुओं से सम्बन्धित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।